कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पहलवान बबीता फोगाट आए दिन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी रह रही हैं। कुछ दिनों पहले तबलीगी जमात के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर ट्रोल होने वालीं बबीता फोगाट ने एक बार फिर से उनपर निशाना साधा है।
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
बबीता जमात को लेकर फिर से घटिया ट्वीट किया है। इस ट्वीट के लिए वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। भड़के यूजर्स ट्विटर से उनका अकाउंट संस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल हुआ ये कि पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।
इसके साथ बबीता ने #Jahiljamati भी लिखा। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का सम्मान बढ़ाने वालीं बबीता फोगाट का ये ट्वीट देख लोग भड़क गए। ऐसे यूजर्स बबीता को ट्रोल करने लगे।
ट्रोल करने वाले यूजर्स लिखने लगे कि मुसलमानों से इतनी नफरत लेकर कहां जाएंगी आप। वहीं कुछ ने लिखा कि एक मुसलमान ने ही फोगाट परिवार पर फिल्म बनाकर आपको फेमस कर दिया वर्ना भारत में क्रिकेटर्स के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को जानता कौन है। कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- पहलवानी में करियर ढलान पर है तो अब नफरत फैलाने लगी हैं बबीता।
डॉ. मोनिका सिंह ने लिखा: ‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नज़र आये हैं।‘
काका आरके यूजर ने लिखा: ‘एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री साहब मिडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जनता से बार बार बोल रहे हैं इस बिमारी को किसी भी धर्म या जात पात से ना जोड़े ऐसे वक्त में हमें ये बिमारी जमातीयों पर डालना ठीक नहीं पर ये अधे अधूरे विधायक अपनी हरकतों से वाज नहीं आने वाले’
शिल्पा राजपूत भारतीय ने लिखा: ‘गौमूत्र का इतना नशा चढ़ा है या गोबर ख़ाकर बहक गए हो ? जब भी देखो हिन्दू मुस्लिम करते रहते हो। मुसलमानो से इतनी ही नफरत है तो फिर मुसलमान के साथ फ़िल्म ही क्यो की फेमस होने के लिए? फेमस होकर भाजपा की दलाली करना वैसे भी संघियो की पुरानी आदत है।‘
जिया खान ने लिखा: ‘कोरोना वायरस अभी दूसरे नंबर पर है पहले पर तेरे जैसे गोबर भक्त है’
मन्नत नाम के यूजर ने लिखा: ‘कोरोना वायरस की समस्या भारत मे अभी भी दूसरे नम्बर पर हैं, पहले नम्बर पर अभी भी जहरीले गोबरभक्तो ने कब्जा जमाया हुआ है,’
वसीम अकरम नाम के यूजर ने लिखा: ‘तबाह हो कर भी जिन्हें तबाही नहीं दिखती ! यह अंधभक्ति है जनाब इस बीमारी की दवाई नहीं बिकती.’
सुभाष बेलवंशी ने लिखा: ‘तुमसे ऐसी उम्मीद ना थी भाजपा के चक्कर मे अपना जीवन भी खराब करने में तुले हो देश के सामने जो इज्जत कमाई थी अब मिट्टी में मिल गई’