कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी की एक टिप्पणी से हंगामा मच गया है. महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर एक डिबेट के दौरान अर्णब ने यह टिप्पणी की थी. अर्णब इस दौरान इस घटना को लेकर सोनिया गांधी कथित चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे.
पहले कुछ पत्रकार “दलाली”
करते थे,लेकिन अब कुछ “दल्ले” भी
“ऐंकर”
बन गये हैं.#ArrestAntiIndiaArnab https://t.co/91JWH2mlrv— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 22, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला बेहद निंदनीय है। गहलोत ने अर्णब की आलोचना करते हुए लिखा कि, वह सभी सीमाओं को पार कर गए हैं।’
गहलोत ने लिखा, ‘मैं एडिटर्स गिल्ड से पूछता हूं कि क्या पत्रकारिता के लिए यह सबसे बुरा दौर है? श्री राजीव चंद्रशेखर को उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।.
Arnab Goswami of @republic & @Republic_Bharat calls this nonsensical utterance against Mrs. Sonia Gandhi journalism? There is no dignity towards any person or the language. This malicious attempt to incite communal violence is a cognizable, criminal and a punishable offence.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी पर कहा, ‘यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध.’
There’s absolutely no doubt that #ArnabGoswami is in urgent need of treatment. He is not well. #ArrestAntiIndiaArnab
— Pawan Khera (@Pawankhera) April 22, 2020
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, इसमें कोई शक नहीं कि अर्णब गोस्वामी को तुरंत इलाज की जरुरत है. वह ठीक नहीं है.
Journalism of filth!
Deeply disgraceful that PM & BJP eulogize this brand of TV anchors.
1/2 pic.twitter.com/sSDuJQrRC7— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2020
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, यह बहुत शर्मनाक है कि पीएम और बीजेपी टीवी एंकरों के इस ब्रांड की सराहना करते हैं।
अगर #ArnabGoswami को साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी पर #गिरफ्तार नहीं किया जाता,
तो भारतीय युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को बिना सोचे सड़कों पर उतर जाना चाहिए, वर्ना #करोना से पहले यह नफ़रत कर ज़हर देश को मार डालेगा🇮🇳— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) April 22, 2020
अल्का लांबा ने लिखा, ‘अगर ArnabGoswami को साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो भारतीय युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को बिना सोचे सड़कों पर उतर जाना चाहिए, वर्ना #करोना से पहले यह नफ़रत कर ज़हर देश को मार डालेगा’
कांग्रेस नेता, हसिबा अमीन ने लिखा, अर्णब जैसे लोगों ने मीडिया और पत्रकारिता को पूरी तरह बर्बात कर दिया है.